
नए शिक्षण सत्र के करीब आते ही स्कूली बच्चों के लिए नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों के वितरण की तैयार की जा रही है।छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम द्वारा एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों को कक्षा पहली से दसवीं की हिंदी माध्यम की पाठ्य पुस्तकों के वितरण हेतु कार्य योजना बनाई जा रही है। जिसके अनुसार शासकीय एवं अनुदान प्राप्त स्कूलों में कक्षा 9वीं एवं 10वीं हिंदी माध्यम की किताबें हाईस्कूल स्तर तक पहुंच जाएंगे। 9वीं एवं 10वीं के बच्चों को दी जाने वाली निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें 18 अप्रैल से प्रदेश के हाई स्कूलों में पहुंचेंगे ।इसके बाद पहली से आठवीं तक की किताबें संकुल स्तर पर भेजे जाएंगें।
सरकारी के बाद निजी स्कूलों को वितरण
शासकीय एवं अनुदान प्राप्त स्कूलों में अप्रैल से 31 मई के मध्य पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जाएगा । साथ निजी स्कूलों को निगम के 6 स्थाई डिपो से किताबों का वितरण किया जाएगा। किसी कक्षा विशेष की पाठ्य पुस्तकों के बंडल में पाए गए कम या अधिक की सूचना तत्काल वितरण प्रभार को देना होगा । पाठ्य पुस्तकों की अधिस्वीकृति प्राप्त करने के बाद कम या अधिक पाठ्य पुस्तकों की शिकायत प्राप्त होने पर समस्त जवाबदारी प्राप्तकर्ता की होगी।
Leave a comment