दूल्हा दुल्हन को मिला गिफ्ट मैं पेट्रोल – डीजल

पेट्रोल डीजल के दाम रोज बढ़ते जा रहे हैं बढ़ते फ्यूल के दामों को लेकर सियासत हो रही है। खाने-पीने से लेकर रोजमर्रा का सामान बहुत महंगा होता जा रहा है। कई लोग डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर मींस बना रहे हैं, तो कोई मस्करी भी कर रहा है।

ऐसा ही एक मामला तमिलनाडु में सामने आया है यहां शादी समारोह में पहुंचे दोस्तों ने नव दंपत्ति को डीजल पेट्रोल से भरी दो बोतलें गिफ्ट की। यह तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है । चेय्यूर के रहने वाले ग्रेस कुमार और कीर्तिना की शादी हुई । रात में शादी का रिसेप्शन था, ग्रेस के कुछ दोस्तों सज-सवरकर समारोह में पहुंचे स्टेज और नव दंपति के हाथों में बोतले दीं। यह बोतले देखकर हर कोई हैरान रह गया एक में डीजल था दूसरे में पेट्रोल था, शादी में मेहमान भी जमकर हंसे, दोस्त ने भी बहुत मजाक उड़ाया।

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started