
किंडर जॉय बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक – बच्चों के पसंदीदा किंडर जॉय सरप्राइज़ चॉकलेट एग और साल्मोनेला महामारी के बीच गहरा संबंध उजागर हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है कि इसके सेवन बच्चों को बीमार बना रहा है।
ब्रिटेन के खाद्य मानक एजेंसी (FSA) ने लोगों को कुछ किंडर जॉय सरप्राइज़ एग न खरीदने और न ही खाने की चेतावनी जारी की है। इसके बाद चॉकलेट मेकर फेरेरो इन उत्पादों को वापस बुला लिया है।
यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी और अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य संगठनों द्वारा पूरे ब्रिटेन में फेरेरो निर्मित उत्पाद और साल्मोनेला महामारी संक्रमण की दर्ज घटनाओं के बीच एक संबंध की खोज की गई है। इसके बाद एजेंसी ने ईस्टर से पहले उपभोक्ताओं को सलाह दी गई थी कि वे एक्सपायरी डेट वाले किंडर जॉय उत्पादों को बिलकुल भी नहीं खाएं।
Leave a comment